हरे निशान में बंद हुए बाजार, सेंसेक्स 52 अंकों की बढ़त के साथ 37,402 पर

0
711

नई दिल्ली। वैश्विक संकेतों और सरकारी प्रयासों के बाद निवेशकों में बने सकारात्मक माहौल की बदौलत भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार 19 अगस्त को बढ़त के साथ हरे निशान में बंद रहने में कामयाब रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 52 अंकों की बढ़त के साथ 37402 अंकों पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 6 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,100 के मनोवैज्ञानिक स्तर से गिरकर 11,053 अंकों पर बंद हुआ। कई दिनों बाद बने सकारात्मक माहौल की बदौलत दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स 37700 अंकों के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर 37,716 अंकों पर कारोबार कर रहा था।

यह तेजी को बरकरार नहीं रख सका और बिकवाली के कारण 342 अंक गिरकर 37402 अंकों पर बंद हुआ। इसी प्रकार से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी कारोबारी दिवस में 11,144 अंकों के आंकड़ा पार किया लेकिन यह भी 91 अंक गिरकर 11,053 अंकों पर बंद हुआ।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में फोर्ज मोटर्स 15.97 फीसदी, आई़डीबीआई बैंक 12.27 फीसदी, शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड 8.86 फीसदी, डीएचएफएल 6.86 फीसदी, बलरामपुर चीनी मिल्स 6.51 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में सनफार्मा 2.72 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.26 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.41 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 1.32 फीसदी, टाइटन 1.24 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में वोडाफोन-आइडिया 7.13 फीसदी, आइनॉक्स विंड 6.32 फीसदी, रिलायंस कैपिटल 5.48 फीसदी, बायोकॉन 5.09 फीसदी, आरकॉम 4.84 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में यस बैंक 3.34 फीसदी, ग्रॉसिम 2.56 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 1.69 फीसदी, गेल 1.66 फीसदी, कोल इंडिया 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।