सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज से अगले महीने उठेगा पर्दा, जानें खासियत

197

नई दिल्ली। Samsung Galaxy S23 Series: सैमसंग कम्पनी ने फ़रवरी में होने जा रहे Galaxy Unpacked event की पूरी तैयारियां कर ली हैं। इस बीच मार्केट में सैमसंग की अपकमिंग सीरीज Galaxy S23 series को लेकर ग्राहकों के बीच सस्पेंस बना हुआ है। कुछ रिपोर्ट्स में सैमसंग की अपकमिंग सीरीज के डिजाइन और कीमत को लेकर खुलासा हुआ है।

पेंश होंगे तीन नए स्मार्टफोन: रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज के तहत कंपनी तीन नए स्मार्टफोन Galaxy S23, Galaxy S23+, और Galaxy S23 Ultra पेश कर सकती है। वहीं माना जा रहा है कि कंपनी अपनी नई सीरीज को Snapdragon 8 Gen 2 के साथ पेश कर सकती है।

कैमरा: Galaxy S22 Ultra में कंपनी ने 102 मेगापिक्सल का कैमरा पेश किया था। वहीं Galaxy S23 Ultra में 200 मेगापिक्सल का कैमरा लाया जा सकता है। दूसरी ओर Galaxy S23 और Galaxy S23+ में 50 मेगापिक्सल का ही कैमरा मिल सकता है।

बड़ी स्क्रीन: डिसप्ले को लेकर माना जा रहा है कि कंपनी Galaxy S23 को 6.1 इंच के डिसप्ले और Galaxy S23+ 6.6 इंच के डिसप्ले के साथ पेश कर सकती है। इसी तरह Galaxy S23 Ultra 6.8 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ पेश हो सकती है।

बैटरी: कंपनी अपनी अपकमिंग सीरीज को कॉटन फ्लावर, पिंक, बॉटैनिक ग्रीन, और पैंथम ब्लैक रंग में पेश कर सकती है। वहीं बैटरी के बारे में बात करें तो Galaxy S23 में 3900mAh की बैटरी दी जा सकती है। Galaxy S23+ में यूजर्स को 4700mAh और Galaxy S23 Ultra में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।