लाल निशान पर खुलने बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 291 अंक बढकर 59,631 पर

0
195

मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। सेंसेक्स 230 अंक फिसल कर 59,101 पर, निफ्टी 62 अंकों की कमजोरी के साथ 17,542 और बैंक निफ्टी 489 अंकों की गिरावट के साथ 39,856 के लेवल पर खुला। इस दौरान अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट नजर आई।

हालांकि शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में रिकवरी दिख रही है। फिलहाल सेंसेक्स 291.11 अंकों की बढत के साथ 59,630.61 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 103 अंकों की तेजी के साथ 17,708 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। बजाज ट्विंस के शेयरों में चार प्रतिशत की बढ़त दिख रही है।