सेंसेक्स 760 अंक टूटकर 34,001 और निफ्टी 10,235 पर बंद

0
571

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट में भारी गिरावट का असर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिला। ग्लोबल सेल ऑफ और रुपए में कमजोरी की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। बैंक, मेटल और आईटी शेयरों में जबरदस्त बिकवाली के चलते कारोबार के अंत में सेंसेक्स 760 अंक टूटकर 34,001 के स्तर पर क्लोज हुआ।

वहीं निफ्टी 225 अंकों की गिरावट के साथ 10,235 के स्तर पर बंद हुआ। NSE पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में रहे। BSE पर 1750 से ज्यादा शेयर गिरे। इससे पहले, खुलते ही सेंसेक्स 1037.36 प्वाइंट्स टूटकर 33,723.53 के स्तर पर आ गया था जबकि निफ्टी 321.5 प्वाइंट्स गिरकर 10,150 के नीचे चला गया था।

मिडकैप-स्मॉलकैप भी गिरे
लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिखी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.34 फीसदी यानी 334.45 प्वाइंट्स गिरकर 13,948.32 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 2.34 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब1.41 फीसदी लुढ़का है।

किन शेयरों में गिरावट, किनमें तेजी
सेंसेक्स में 30 शेयरों में से 27 में गिरावट रही। सिर्फ ओएनजीसी (2.86%), यस बैंक (2.54%) और एचयूएल (0.75%) में बढ़त रही। गिरनेवाले शेयरों में एसबीआई, इंफोसिस, टीसीएस, एचडीएफसी, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, RIL शामिल हैं।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में
चौतरफा बिकवाली की वजह से एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में शामिल सभी 11 इंडेक्स लाल निशान में है। बैंक निफ्टी 2.16 फीसदी गिरकर 24,783.95 के स्तर पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा गिरावट पीएसयू बैंक इंडेक्स में 5.16 फीसदी दर्ज की गई। इसके अलावा निफ्टी आईटी इंडेक्स 3.04%, ऑटो इंडेक्स 2.48%, एफएमसीजी इंडेक्स 0.80%, मेटल इंडेक्स 3.84%, फार्मा इंडेक्स 2.89%, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.81% और रियल्टी इंडेक्स 2.81% गिरा।

अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट, डाओ जोंस 832 अंक टूटा
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। एसएंडपी 500 इंडेक्स और डाओ जोंस इंडेक्स में 8 फरवरी 2018 के बाद सबसे बड़ी गिरावट आई। बाजारों पर ब्याज दरों में तेज उछाल का दबाव है। 10 साल की बॉन्ड यील्ड ने 7 साल की नई ऊंचाई छुई है।

यूएस ट्रेजरी यील्ड्स में बढ़ोतरी से निवेशक रिस्की एसेट्स से दूर हो रहे हैं। टेक शेयरों की जोरदार पिटाई से अमेरिकी बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिली है। टेक्नोलॉजी सेक्टर के लिए 7 साल का सबसे खराब दिन रहा।

यह भी पढ़ें: बाजार में कोहराम, निवेशकों के मिनटों में डूबे 4 लाख करोड़ रुपये

बुधवार के कारोबार में डाओ जोंस 832 अंक यानी 3.15 फीसदी गिरकर 25,599 के स्तर पर बंद हुआ। यह डाओ जोंस में 8 महीने की सबसे बड़ी गिरावट है। नैस्डैक 316 अंक यानि 4.1 फीसदी गिरकर 7,422 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 95 अंक यानि 3.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,785.7 के स्तर पर बंद हुआ है।

यूरोपीय मार्केट 20 महीने के लो पर
अमेरिकी बाजारों में गिरावट से गुरुवार को यूरोपीय मार्केट 20 महीने से ज्यादा के लो लेवल पर आ गया। यूएस ट्रेजरी यील्ड्स में बढ़ोतरी से निवेशक शेयर बाजार में बिकवाली कर रहे हैं।

नतीजे से पहले TCS 5% तक टूटा
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS का फाइनेंशियल ईयर 2019 की दूसरी तिमाही के नतीजे आज जारी होने हैं। नतीजे आने से पहले TCS में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई पर शेयर 4.86 फीसदी टूटकर 1943.05 रुपए के भाव पर आ गया।

एविएशन स्टॉक में तेजी
सरकार द्वारा जेट फ्यूल में एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने से गुरुवार के कारोबार में एविएशन स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली। सरकार ने जेट फ्यूल पर एक्साइज ड्यूटी 14 फीसदी से घटाकर 11 फीसदी किया है। इससे कारोबार में इंटरग्लोबल एविएशन में 2.1 फीसदी, स्पाइसजेट में 0.88 फीसदी और जेट एयरवेज में 1.4 फीसदी की बढ़त आई।

5 मिनट में निवेशकों के 4 लाख करोड़ डूबे
शेयर बाजार में भारी गिरावट से 5 मिनट में निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपए डूब गए। बुधवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,38,39,750.40 करोड़ रुपए था। बाजार के खुलते ही बीएसई का मार्केट कैप 1,34.90 लाख करोड़ रुपए हो गया।

एशियाई बाजारों में तेज गिरावट, SGX निफ्टी 2.55% गिरा
गुरुवार को एशियाई बाजारों में भी तेज गिरावट देखने को मिल रही है। जापान का बाजार निक्केई 915 अंक यानी 3.89 फीसदी गिरकर 22,591 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 990 अंक यानी 3.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 25,220 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी 267 अंक यानी 2.55 फीसदी की गिरावट के साथ 10,213 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

रुपया अब तक सबसे निचले स्तर पर
गुरुवार को रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर लुढ़क गया। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 10 पैसे की कमजोरी के साथ 74.30 के स्तर पर खुला था। खुलते ही रुपए में कमजोरी बढ़ी और रुपया 24 पैसे गिरकर 74.46 प्रति डॉलर के स्तर पर लुढ़क गया, जो रुपया का अब तक लो लेवल है। वहीं बुधवार को रुपया 20 पैसे मजबूत होकर 74.20 के स्तर पर बंद हुआ था