Stock Market: सेंसेक्स 246 अंकों की बढ़त के साथ 73200 के पार, निफ्टी 22267 पर

0
26

मुंबई। Stock Market: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार में बढ़त दिख रही है। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर कारोबार करते दिख रहे हैं। दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 246.5 (0.34 %) अंकों की बढ़त के साथ 73,234.59 पर जबकि निफ्टी 66.75 (0.3%)) अंक चढ़कर 22,267.30 पर कारोबार करता दिखा। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में 7% जबकि आधार हाउसिंग के शेयरों में 6% की बढ़त दिख रही है।

घरेलू बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान खरीदारी दिखी। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 409.72 अंक बढ़कर 73,396.75 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 129.45 अंक की बढ़त के साथ 22,330 अंक पर रहा।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से भारती एयरटेल, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। मारुति, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों को नुकसान हुआ। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे।