Chana Price: बेहतर मांग के चलते चना की कीमतों में और तेजी का अनुमान

0
33

नई दिल्ली। Chana Price: कमजोर उत्पादन को देख चना में स्टाकिस्टों की पकड़ मजबूत बनी हुई है जिस कारण चना की बढ़ती समर्थन मिल रहा है। टाइट सप्लाई व दाल मिलर्स की मांग मजबूत बनी रहने से दिल्ली चना की कीमतों में आज 100/125 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गयी और इस तेजी के साथ भाव मध्य प्रदेश लाइन 6700/6725 रुपए व राजस्थान लाइन 6750/6800 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।

इसी प्रकार मध्य प्रदेश की मंडियों में भी आज चना की कीमतों में 100/150 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी दर्ज की गयी और इस बढ़ोतरी के साथ भाव कटनी 6600/6650 रुपए व इंदौर 6600 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी। लिवाली बेहतर होने से कानपुर चना भी 100 प्रति क्विंटल की तेजी के साथ 6600 रुपए प्रति क्विंटल हो गया।

इसी प्रकार महाराष्ट्र चना के भावो में भी आज 100 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी। उपलब्धता कमजोर बनी रहने व दाल मिलों की बेहतर मांग को देखते हुए दिल्ली चना की कीमते जल्द ही 7000 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच सकती है।

सरसों में तेजी का रूख: दिल्ली लारेंस पर आज 100 रुपए की तेजी देखने को मिली। इस तेजी के साथ भाव 5700 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गये। राजस्थान की जयपुर मंडी में 50 रुपए व भरतपुर में 25 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इस बढ़ोत्तरी के साथ जयपुर भाव 5750 रुपए, व भरतपुर भाव 5450 रुपए प्रति क्विंटल पर देखने को मिले।