एंटी-शेक कैमरे वाला सबसे पतला Vivo Y200 Pro 5G फोन 21 को होगा लॉन्च

0
28

नई दिल्ली। Vivo कम्पनी भारत में अपना नया Y-सीरीज़ स्मार्टफोन Vivo Y200 Pro 5G 21 मई को लॉन्च करने के लिए तैयार है। Vivo ने Vivo Y200 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च के लिए मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। कंपनी 21 मई, 2024 को Vivo Y200 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी।

डिज़ाइन और स्पेक्स
वीवो ने स्मार्टफोन की एक टीज़र फोटो भी साझा की है। इस टीज़र के अनुसार, Vivo Y200 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। स्मार्टफोन में कर्व्ड एज डिस्प्ले और टेक्सचर्ड रियर पैनल होगा। वीवो ने यह भी पुष्टि की है कि अपकमिंग वीवो वाई200 प्रो ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट के साथ आता है।

स्मार्टफोन में 3डी कर्व्ड ग्लास स्क्रीन होगी। कंपनी का दावा है कि Vivo Y200 Pro का 7.49mm के साथ सबसे पतला डिज़ाइन होगा। बेहतर नाइट फोटोग्राफी के लिए Vivo Y200 Pro 5G में OIS सपोर्ट के साथ एंटी-शेक कैमरा होने की जानकारी है।

Vivo Y200 Pro की कीमत
वीवो ने यह भी संकेत दिया है कि स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये से कम होगी। कहा जा रहा है कि कंपनी आने वाले दिनों में स्मार्टफोन के बारे में और जानकारी सामने लाएगी।