Stock Market: सेंसेक्स 118 अंक टूटकर 73 हजार से नीचे, निफ्टी 22,200 पर बंद

0
16

मुंबई। Stock Market Closed: घरेलू शेयर बाजार ने बुधवार को अपनी दिन पुरानी बढ़त गंवा दी। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार में मजबूत शुरूआत हुई, पर यह ऊपरी स्तरों से फिसल गया। शुरुआती सत्र में करीब 200 अंकों की बढ़त के बावजूद बाजार पर बिकवाली हावी हो गई।

आखिरकार, बीएसई सेंसेक्स 117.58 (0.16%) अंक टूटकर 72,987.03 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 17.30 (0.08%) अंक फिसलकर 22,200.55 पर पहुंच गया। बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान टाटा मोटर्स और एशियन पेंट्स के शेयरों में दो-दो प्रतिशत की गिरावट दिखी।

एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, सन फार्ना और HUL के शेयरों में बिकवाली के बीच भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीन सत्रों से जारी तेजी पर आज यानी बुधवार को ब्रेक लग गया। बेंचमार्क इंडेक्स आज के कारोबार में बेहद अस्थिर थे क्योंकि निवेशकों ने चुनाव संबंधी घबराहट के बीच सतर्क रहने का फैसला किया।

इसके विपरीत, व्यापक बाजारों ने बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों के साथ पूरे सत्र में अपनी बढ़त बनाए रखी। सत्र के अंत में बीएसई मिडकैप 0.6 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक 0.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।