6000mAh बैटरी और क्वालकॉम प्रोसेसर वाला iQOO Z9x स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

0
12

नई दिल्ली। iQOO कंपनी ने 12 हजार रुपये से भी कम की शुरुआती कीमत पर iQOO Z9x स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में बेहतरीन परफॉर्मेंस के अलावा दमदार फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6000mAh बैटरी दी गई है। इसके अलावा फीचर्स के मामले में यह स्मार्टफोन दमदार है।

कंपनी ने दावा किया है कि यह सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन है और इसकी मोटाई केवल 7.99mm है। इसक पतले डिजाइन के बावजूद फोन में बड़ी 6000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और इस बैटरी को 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह फोन सेगमेंट का पहला डिवाइस है, जो IP64 जस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के साथ आता है। लॉन्च के साथ ही iQOO Z9x पर खास डिस्काउंट्स का फायदा दिया जा रहा है।

कीमत और ऑफर्स
नए डिवाइस का बेस वेरियंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है और इसे 12,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। हालांकि इसे 11,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा बाकी दो वेरियंट्स 6GB+128GB और 8GB+128GB की कीमत क्रम से 14,499 रुपये और 15,999 रुपये रखी गई है। इन्हें क्रम से 12,999 रुपये और 14,499 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकेगा।

नया डिवाइस कंपनी के ऑनलाइन स्टोर और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदा जा सकेगा। इसकी सेल 21 मई से शुरू होगी और ICICI बैंक या फिर SBI कार्ड से भुगतान की स्थिति में 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही 6GB और 8GB रैम वेरियंट्स पर 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन टॉरनेडो ग्रीन और स्टॉर्म ग्रे कलर ऑप्शंस में लॉन्च हुआ है।

स्पेसिफिकेशंस
वीवो से जुड़े ब्रैंड ने अपने डिवाइस में 6.72 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। एक्सटेंडेड रैम के साथ इसकी रैम क्षमता 16GB तक बढ़ाई जा सकती है। फोन में Android 14 पर आधारित FuntouchOS मिलता है। बैक पैनल पर 50MP डुअल कैमरा सेटअप और सामने 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी 6000mAh बैटरी 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है।