Stock Market: सेंसेक्स 677 अंक उछलकर 73664 पर और निफ्टी 22400 के पार बंद

0
11

मुंबई। Stock Market Closed” घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर क्लोजिंग हुई। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 676.69 (0.92%) अंकों की बढ़त के साथ 73,663.72 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 203.30 (0.92%) अंक मजबूत होकर 22,403.85 पर पहुंच गया। गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान एमएंडएम के शेयरों में 3% की बढ़त दर्ज की गई, वहीं इंफोसिस के शेयर 2 प्रतिशत तक मजबूत हुए।

टॉप गैनर्स एंड लूजर्स
गुरुवार को शेयर बाजार के कामकाज में काफी उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया। सुबह तेजी पर खुलने के बाद सेंसेक्स ने दोपहर में लाल निशान का रुख कर लिया था। शेयर बाजार के टॉप गैनर्स की बात करें तो इनमें महिंद्रा, टाटा कंज्यूमर, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एलटी, इंफोसिस और एचडीएफसी लाइफ के शेयर शामिल थे जिनकी टॉप लूजर्स की सूची में मारुति, टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, एसबीआई, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक और बजाज ऑटो के शेयर शामिल रहे। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प और हिंडाल्को के शेयर अपने 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं।

सेक्टोरल इंडेक्स
शेयर बाजार के कामकाज में इंडेक्स के हिसाब से बात करें तो निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। गुरुवार शाम को कारोबार की समाप्ति के वक्त शेयर बाजार में बंपर तेजी दर्ज की जाने लगी थी। गुरुवार को इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों में सात फ़ीसदी से अ धिक की तेजी दर्ज की गई जबकि इंजीनियर्स इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ओएनजीसी, विप्रो, लार्सन ऐंड टुब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस और एशियन पेंट्स के शेयरों में भी तेजी दर्ज की गई। गौतम अडानी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों में से छह के शेयर गुरुवार को हरे निशान में बंद हुए जबकि चार शेयर में कमजोरी दर्ज की गई। अडानी टोटल गैस का शेयर एक फ़ीसदी गिरकर बंद हुआ जबकि अडानी पोर्ट्स के शेयर में 0.67 फ़ीसदी की तेजी आई।