सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 10500 के नीचे फिसला

0
567

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी का माहौल बरकरार है। शुक्रवार को रुपए में कमजोरी और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) में बड़ी गिरावट से सेंसेक्स और निफ्टी की कमजोर शुरुआत हुई। निफ्टी 10,500 के नीचे फिसल गया जबकि सेंसेक्स ने 35000 का स्तर तोड़ दिया। इसके पहले गुरुवार को भी सेंसेक्स में 800 अंकों की गिरावट रही थी। निफ्टी पर फार्मा और आईटी शेयरों में तेजी नजर आ रही है।

मिडकैप-स्मॉलकैप गिरे
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.45 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.34 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.02 फीसदी लुढ़का है।

OMCs 20 फीसदी से ज्यादा गिरे
गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को घटाने का ऐलान किया था, जिसके बाद से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में गिरावट बनी हुई थी। आज कारोबार में बीपीसीएल, एचपीसीएल और आईओसी के शेयरों में 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है।