सेंसेक्स 286 अंक लुढ़क कर 36,277 पर, निफ्टी 10,800 से नीचे

578

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। सुबह 10.21 बजे सेंसेक्स 286 अंकों की गिरावट के साथ 36,277 अंकों पर और निफ्टी 84 अंकों की गिरावट के साथ 10,756 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

अधिकांश विदेशी बाजारों में गिरावट के कारण घरेलू शेयर बाजार एक बार फिर लाल निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 81 अंकों की गिरावट के साथ 36,497 अंकों पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 29 अंकों 29 अंकों की गिरावट के साथ 10,811 अंकों पर खुला।

सुबह 9.21 बजे सेंसेक्स 137 अंकों की गिरावट के साथ 36,426 अंकों पर और निफ्टी 41 अंकों की गिरावट के साथ 10,799 अंकों पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में बैंकिंग, आईटी, मेटल सेक्टर के शेयरों पर दबाव बना हुआ है।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में जीईटी एंड डी, टीएनपीएल, नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, आईडीएफसी लिमिटेड के शेयरों में तेजी का माहौल है। निफ्टी में भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, ग्रॉसिम, सिप्ला, विप्रो के शेयरों में मंदी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में सीजी पावर, जी एंटरटेनमेंट, एमएमटीसी, यस बैंक, जागरण प्रकाशन लिमिटेड के शेयरों में मंदी का माहौल है। निफ्टी में यस बैंक, जी एंटरटेनमेंट, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया के शेयरों में मंदी का माहौल है।