सेंसेक्स 23 अंक सुधर कर 59,856 पर, निफ्टी 17,600 के ऊपर

76

मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख से सेसेंक्स में 150 अंकों की बढ़त दिखी जबकि निफ्टी 17600 के लेवल को पार कर गया।

हालांकि शुरुआती बढ़त के बाद बाजार में ऊपरी स्तरों से बिकवाली दिख रही है। फिलहाल सेंसेक्स 22.56 अंकों की बढ़त के साथ 59,855.53 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 21.30 अंकों की मजबूती के साथ 17,620.45 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

वैश्विक बााजरों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजार ऊपर कारोबार कर रहे है। SGX निफ्टी में 50 प्वाइंट की तेजी देखने को मिली है। डाओ फ्यूचर्स फ्लैट नजर आ रहा है। गुरुवार को अमेरिका में पौने परसेंट तक की तेजी रही थी ।

इस बीच घरेलू नेचुरल गैस प्राइसिंग के नए फॉर्मूले को मंजूरी के बाद IGL, MGL और अदाणी टोटाल ने CNG और PNG के दाम घटाए। भाव में 5 से 8 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की है। नए फॉर्मूले से फर्टिलाइजर, सिरेमिक और पावर कंपनियों को भी फायदा मिलेगा।