सेंसेक्स 202 अंक लुढ़क कर 41,258 पर बंद, निफ्टी 12,113 पर

0
917

मुंबई। शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन नुकसान में रहा। सेंसेक्स 202.05 अंक की गिरावट के साथ 41,257.74 बंद हुआ। इंट्रा-डे में 41,183.13 तक फिसल गया था। निफ्टी की क्लोजिंग 61.20 प्वाइंट नीचे 12,113.45 पर हुई। कारोबार के दौरान 12,091.20 तक फिसल गया था।

एजीआर मामले में टेलीकॉम कंपनियों और दूरसंचार विभाग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की सख्ती का आदेश आने के बाद बाजार में बिकवाली हावी हो गई। क्योंकि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एजीआर मामले में डिफॉल्टर कंपनियों पर बैंकों के कर्ज को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2% गिरावट
सेंसेक्स के 30 में से 22 और निफ्टी के 50 में से 35 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, ऑटो और टेलीकॉम सेक्टर के शेयरों में ज्यादा बिकवाली हुई। टेलीकॉम कंपनियों के शेयर 23% लुढ़क गए। एनएसई पर सभी 11 सेक्टर इंडेक्स नुकसान में रहे। पीएसयू बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा 2% गिर गया। ऑटो इंडेक्स 1.17% नुकसान में रहा।

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयरगिरावट
गेल5.49%
इन्फ्राटेल5.45%
इंडसइंड बैंक3.72%
आयशर मोटर्स3.08%
पावर ग्रिड2.97%

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयरबढ़त
यस बैंक5.38%
भारती एयरटेल4.38%
यूपीएल2.46%
बीपीसीएल1.72%
एचसीएल टेक1.58%