सेंसेक्स 144 अंक चढ़कर 59,832 पर बंद, निफ्टी 17,599 पर

74

मुंबई। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति कमेटी के रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखने के फैसले के बाद घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए। इस दौरान सेंसेक्स 143.66 अंक चढ़कर 59,832.97 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 42.10 अंक बढ़कर 17,599.15 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।

इस हफ्ते तीन दिन के कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1.6% तक चढ़े हैं। ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने के फैसले के बाद निचले स्तरों से बाजार में मजबूत दिखी। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,638.70 तक गया और नीचे में 17,502.85 तक आया।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। बजाज फाइनैंस, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे अधिक लाभ बजाज फाइनैंस के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.95 फीसदी तक चढ़े। वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 13 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा और टाइटन सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे अधिक नुकसान एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.73 फीसदी तक गिर गए।