सेंसेक्स मामूली सुधर कर 65 हजार के पार, निफ्टी 19,347 पर बंद

0
77

मुंबई। Stock Market Closing: भारतीय शेयर सूचकांक बुधवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। हालांकि इस दौरान ऊपरी स्तरों से बाजार में बिकवाली दिखी। सेंसेक्स में दिन के ऊपरी स्तरों से लगभग 350 अंकों की गिरावट दिखी। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 11.43 अंक या 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65,087.25 पर और निफ्टी 4.80 अंक या 0.02 प्रतिशत बढ़कर 19,347.50 पर बंद हुआ।

वैश्विक संकेतों को समर्थन मिलने की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव की शुरुआत हुई और विभिन्न क्षेत्रों में लिवाली की वजह से पूरे सत्र में बढ़त बनी रही। आखिरी घंटे की बिकवाली ने इंट्राडे की सारी बढ़त को खत्म कर दिया।

निफ्टी पर टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स और इंफोसिस के शेयर टॉप गेनर्स रहे, जबकि टॉप लूजर्स में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एसबीआई, बीपीसीएल, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और हीरो मोटोकॉर्प रहे।

सेक्टोरल मोर्चे पर रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जबकि ऑटो, एफएमसीजी, सूचना प्रौद्योगिकी और मेटल में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। वहीं पावर, ऑयल एंड गैस और बैंक में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.5-0.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।