शाओमी का सस्ता स्मार्टफोन Redmi 7A लॉन्च

1176

नई दिल्ली।चीन की कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने भारत में अपना सस्ता स्मार्टफोन Redmi 7A लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 5,999 रुपये है। यह कीमत 2GB रैम +16GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, 2GB रैम +32GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 6,199 रुपये है। यह स्मार्टफोन 11 जुलाई से फ्लिपकार्ट, Mi.com और Mi Home में मिलेगा। शाओमी ने इसे ‘स्मार्ट देश का स्मार्टफोन’ कहा है। शाओमी का यह स्मार्टफोन 2 रैम वेरियंट में आया है।

Redmi 7A पर जुलाई में स्पेशल ऑफर
शाओमी भारत में अपनी 5वीं एनिवर्सिरी के मौके पर Redmi 7A स्मार्टफोन पर स्पेशल ऑफर दे रही है। इसके तहत जुलाई में Redmi 7A खरीदने वाले ग्राहकों को 200 रुपये की छूट मिलेगी। यानी, 2GB रैम +16GB स्टोरेज वाला वेरियंट 5,799 रुपये में मिलेगा। वहीं, 2GB रैम +32GB स्टोरेज वाला वेरियंट 5,999 रुपये में मिलेगा।

2 वेरियंट में आया है Redmi 7A
Redmi 7A स्मार्टफोन में 5.45 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 720 x 1440 पिक्सल है। शाओमी का यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 से पावर्ड है। Redmi 7A स्मार्टफोन दो वेरियंट में आया है। रेडमी 7A स्मार्टफोन 2GB रैम +16GB स्टोरेज और 2GB रैम +32GB स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च हुआ है। स्मार्टफोन में डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड दिया गया है, जिसकी मदद से आप फोन के स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हैं। शाओमी के इस स्मार्टफोन में 10W चार्जिंग के साथ 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि बैटरी का स्टैंडबाय टाइम 17 दिन का है।

फोन के बैक में है 12 मेगापिक्सल का कैमरा
अगर कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा AI ब्यूटी मोड के साथ आता है। Redmi 7A स्मार्टफोन में ड्यूल नैनो-सिम स्लॉट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3.5 mm का हेडफोन जैक दिया गया है और यह फोन ब्लूटूथ 5.0 को सपॉर्ट करता है। इस स्मार्टफोन वायरलेस FM रेडियो दिया गया है।