विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से 14,500 करोड़ रुपये निकाले

653

नई दिल्ली । भारतीय पूंजी बाजार को लेकर विदेशी निवेशकों का सतर्कता वाला रवैया जून माह में भी जारी रहा। जून महीने में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने अब तक भारतीय पूंजी बाजारों से 14,500 करोड़ रुपये की निकासी की है।
मुख्य रूप से वैश्विक व्यापार युद्ध तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा आक्रामक रुख अपनाये जाने के संकेत से विदेशी निवेशकों ने निकासी की है।

डिपॉजिटरियों के ताजा आंकड़ों के अनुसार ताजा निकासी समेत विदेशी निवेशक भारतीय पूंजी बाजार (शेयर और ऋण) से इस साल अब तक 46,600 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी कर चुके हैं। इस महीने एक से 22 जून तक एफपीआई ने शेयर बाजारों से शुद्ध रूप से 5,360 करोड़ रुपये तथा ऋण या बांड बाजार से 9,219 करोड़ रुपये की निकासी की है।

इस तरह उन्होंने कुल मिलाकर 14,579 करोड़ रुपये का निवेश बाजार से वापस खींच लिया है। इससे पिछले दो माह के दौरान एफपीआई ने शुद्ध रूप से 45,000 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की थी। वहीं मार्च में एफपीआई ने भारतीय पूंजी बाजारों में 2,600 करोड़ रुपये डाले थे।