वायदा बाजार में सोना महंगा, चांदी में 1700 रुपए का उछाल

650

नई दिल्ली। भारत में Gold के दामों में तेजी का सिलसिला जारी है। अमेरिका से मिले सकारात्मक संकेतों के बाद मंगलवार को MCX, gold futures में सोना 1 फीसदी की तेजी के साथ 400 रुपए महंगा होकर 41,550 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। पिछले सत्र की तुलना में यह 700 रुपए महंगा हुआ है। वहीं MCX पर Silver futures में 4.5 फीसदी यानी ₹1,700 रुपए की तेजी रही और यह 39,620 रुपए प्रति किलो बिकी। पिछले सत्र की तुलना में यह 6% अधिक है।

भारत में Gold की कीमतों में इस माह भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। एक वक्त सोना 45,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया और फिर तेज गिरावट के साथ 39,500 रुपए प्रति 10 ग्राम भी रहा। यह तेजी कोरोना वायरस के असर को कम करने के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए कदम उठाए हैं।

ग्लोबल मार्केट में भी सोने में तेजी का रुख रहा। Spot gold 2 फीसदी महंगा होकर 1,583.53 डॉलर प्रति औंस रहा। पिछले सत्र में 4 फीसदी की तेजी रही थी। वहीं अन्य कीमती धातुओं में Platinum में 4.5 फीसदी की तेजी रही और यह 671.11 डॉलर रहा। इसी तरह चांदी में 5.4 फीसदी का उछाल रहा और यह 13.97 डॉलर प्रति औंस बिकी।

भारत के कई राज्यों में बंद रहे सराफा बाजार
भारत में कोरोना वायरस का असर बढ़ता जा रहा है और यही कारण है कि विभिन्न राज्यों ने लॉकडाउन का ऐलान किया है। इस कारण सराफा बाजार बंद रहे। जानकारों का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उठाए जा रहे कदमों का असर है कि सोना और चांदी महंगे हो रहे हैं, लेकिन यदि भारत में लंबे समय तक सराफा बाजार बंद रहे तो इसका फायदा निवेशकों तक नहीं पहुंच सकेगा। वहीं शादी ब्याह की खरीदी पर भी असर पड़ा है।