लैंडमार्क सिटी में गणेश स्थापना, आरती में शामिल हुए हजारों कोचिंग विद्यार्थी

0
63

कोटा। चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान बिरला सचिव अशोक लड्ढा एवं कार्यक्रम संयोजक विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि मंगलवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर लैंडमार्क सिटी में गणपति जी की स्थापना की गई। संध्या आरती के मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी थे।

संध्या आरती में हजारों की तादाद में कोचिंग विद्यार्थी, व्यवसाई और हॉस्टल संचालक गणेश जी की पूजा अर्चना और आरती में शामिल हुए। इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि गणपति आप सभी की मनोकामना को पूरा करेंगे। इस तरह के आध्यात्मिक आयोजन से कोचिंग विद्यार्थियों का मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ता है।

आरती के पश्चात सभी को चंबल हॉस्टल एसोसिएशन की ओर से बूंदी के लड्डूओं का प्रसाद वितरित किया गया ।उन्होंने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष को देखते हुए ऐसे आयोजनों में कोचिंग विद्यार्थियों के शामिल होने से आध्यात्मिकता द्वारा उनका आत्मबल को सबंल मिलेगा। कार्यक्रम संयोजक विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि गणपति विसर्जन तक नित्य संध्या आरती भजन संध्या एवं प्रसाद वितरण का कार्य चलता रहेगा।