लगातार आठवें सप्ताह तेजी के साथ बंद बाजार, सेंसेक्स 160 अंक उछला

0
973

नई दिल्ली। ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में छाई लिवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार कारोबार सप्ताह के अंतिम दिन बढ़त के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 160 अंकों की तेजी के साथ 38,767 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 46 अंकों की तेजी के साथ 11,643 अंकों पर बंद हुए। शेयर बाजार लगातार आठवें सप्ताह तेजी के साथ बंद हुए हैं।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में अंतिम दो घंटों में बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में छाई लिवाली के दम पर शेयर बाजारों में बहार लौटी। सेंसेक्स में बैंकिंग सेक्टर में 194 अंकों की तेजी रही और यह 33,678 अंकों पर बंद हुए। ऑटो सेक्टर में 190 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 19,785 अंकों पर बंद हुआ।

इन शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स में रेन इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 19.32 फीसदी, पीसी ज्वैलर्स में 16.92 फीसदी, सुजलॉन में 9.25 फीसदी, टीवी-18 ब्रॉडकास्ट में 9.22 फीसदी और स्पाइसजेट में 8.54 फीसदी की तेजी रही। निफ्टी में आईटीसी में 3.71 फीसदी, गेल में 3.68 फीसदी, मारुति में 2.23 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट में 1.57 फीसदी, सिप्ला में 1.50 फीसदी की तेजी रही।

इन शेयरों में रही गिरावट
सेंसेक्स में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट में 6.27 फीसदी, आरकॉम में 4.85 फीसदी, टाटा स्टील में 3.95 फीसदी, Edelweiss फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में 3.27 फीसदी और डीएचएफएल में 3.21 फीसदी की गिरावट रही। निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में 2.13 फीसदी, आईओसी में 1.52 फीसदी, एलएंडटी में 1.32 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.19 फीसदी और बजाज फाइनेंस में 1.18 फीसदी की गिरावट रही।