रामनवमी पर आज बंद रहेगा शेयर बाजार, एमसीएक्स में शाम को होगी ट्रेडिंग

30

नई दिल्ली। पूरे देश में रामनवमी का त्योहार आज यानी बुधवार 17 अप्रैल धूमधाम से मनाया जा रहा है। राम नवमी के मौके पर आज शेयर बाजार बंद रहेगा। आज स्टॉक मार्केट यानी BSE और NSE में कोई कारोबार नहीं होगा।

शेयर बाजार के अलावा कमोडिटी बाजार और करेंसी मार्केट भी बंद रहेगा। BSE के मुताबिक, इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, SLB और करेंसी डेरिवेटिव्स और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सेगमेंट बुधवार को ट्रेडिंग के लिए बंद रहेंगे।

MCX पर शाम को होगी ट्रेडिंग
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) पर कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट सुबह के सेशन के लिए तो बंद रहेगा, लेकिन शाम के सेशन के लिए खुलेगा। इसके लिए MCX पर ट्रेडिंग शाम को 5 बजे खुलेगी और 11:30से 11:55 बजे रात में बंद होगी।

अप्रैल 2024 में कब बंद होगा शेयर बाजार
आज यानी बुधवार 17 अप्रैल 2024 को रामनवमी के मौके पर भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा। इसके अलावा अप्रैल में और किसी दिन हॉलीडे नहीं रहेगा।

मई में कब-कब बंद रहेंगे बाजार
1 मई को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर बाजार बंद रहेंगे। इसके अलावा 20 मई को महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव की वोटिंग होनी है जिसके चलते बाजार बंद रहेंगे। ये ठुट्टी बाजार के कैलेंडर में बाद में जोड़ी गई है।