राज कुंद्रा के ऑफिस में मिली छिपी हुई अलमारी, कागजात बरामद

0
588

मुंबई। पॉर्नोग्राफी केस (Raj Kundra Porn Case) में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की क्राइम ब्रांच बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) जांच कर रही है। राज कुंद्रा को 19 जुलाई की शाम गिरफ्तार किया गया था और अभी कोर्ट ने उन्हें 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। अब पुलिस को अपनी जांच में राज कुंद्रा के घर से एक छिपी हुई अलमारी मिली है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चला है कि राज ने इस अलमारी में क्या छिपाकर रखा हुआ था।

मुंबई पुलिस के कुछ सूत्रों ने बताया है कि राज कुंद्रा के अंधेरी इलाके में स्थित विआन इंडस्ट्रीज और जेएल स्ट्रीम के ऑफिस में क्राइम ब्रांच को एक गुप्त अलमारी मिली है। कहा जा रहा है कि पुलिस ने इस अलमारी में से कुछ अहम कागज बरामद किए हैं। राज कुंद्रा के ऑफिस से पहले क्राइम ब्रांच ने शिल्पा और राज के जुहू स्थित घर पर भी जांच की थी। कहा जा रहा है कि इस दौरान अधिकारियों ने शिल्पा से भी लंबी पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक शिल्पा ने अपने बयान में कहा है कि उनका हॉटशॉट्स या अश्लील वीडियो बनाए जाने से कोई संबंध नहीं है। शिल्पा ने कथित तौर पर यह भी कहा है कि पॉर्न वीडियो और एरॉटिका में अंतर होता है और जिस कंपनी की बात पुलिस कर रही है वह कंपनी राज कुंद्रा नहीं बल्कि उनके बहनोई चलाया करते थे।

इस बीच बता दें कि राज कुंद्रा ने अपनी जमानत के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है। राज कुंद्रा के वकील ने कहा है कि उनके मुवक्किल की गिरफ्तारी गैर-कानूनी है और पुलिस जिन वीडियोज की बात कर रही है वह पॉर्न वीडियो नहीं थे। बॉम्बे हाई कोर्ट राज कुंद्रा की जमानत याचिका पर सोमवार 26 जुलाई को सुनवाई करेगा।

ऐक्‍ट्रेसेज को ड्रग्‍स देकर बनाते हैं न्‍यूड वीडियो

श्रुति गेरा कहती हैं कि साल 2018 में उन्‍हें भी राज कुंद्रा की कंपनी की ओर से एक वेब सीरीज में काम करने का ऑफर आया था। एक कास्‍ट‍िंग डायरेक्‍टर ने उन्‍हें अप्रोच किया था। वह कहती हैं, ‘मुझे यह ठीक से याद नहीं है कि किस कास्‍ट‍िंग डायरेक्‍टर ने ऐसा किया था, लेकिन कई लोग मुझसे ऐसा कह चुके हैं। एक ने मुझसे कहा था कि वह मुझे राज कुंद्रा से मिलवाएंगे। एक ने कहा कि राज अपना प्रोडक्‍शन हाउस शुरू कर रहे हैं और वेब शोज की दुनिया में बड़ा काम करने जा रहे हैं।’

श्रुति आगे कहती हैं, ‘हालांकि, मैंने तत्‍काल इन ऑफर्स को ठुकरा दिया था। लेकिन मैं ईश्‍वर का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि मैंने खुद को बचा लिया। हम सब यह मानकर चल रहे थे कि वह कोई बड़े और होनहार इंसान हैं, लेकिन अब पता चल रहा है कि वह पॉर्न फिल्‍में बनाते थे।’

श्रुति गेरा का कहना है कि पॉर्न फिल्‍मों के लिए नए ऐक्‍टर्स और मॉडल्‍स को दोष देना सही नहीं है। वह कहती हैं, ‘आप कल्‍पना कीजिए कि मेरी जैसी कोई ऐक्‍ट्रेस जिसने सैकड़ों टीवी विज्ञापनों में बड़े-बड़े ब्रैंड्स के साथ काम किया है। इसी बीच एक कास्‍ट‍िंग डायरेक्‍टर मुझे ऐसे काम के लिए अप्रोच करता है। जब यह खबर आई तो मुझे ऐसा लगा जैसे किसी ने मेरे पेट में जोर से मुक्‍का मारा है। भला कोई ऐसा कैसे सोच सकता है कि मैं ऐसा कोई काम करूंगी।’

साल 2009 में श्रुति गेरा ‘टॉस: ए फ्ल‍िप ऑफ डेस्‍टनी’ फिल्‍म में नजर आ चुकी हैं। उन्‍होंने 2018 में ऐक्‍ट‍िंग से थोड़ी बनाई और अपनी खुद की एक स्‍क्रीनकेयर कंपनी की शुरुआत की। वह कहती हैं, ‘मैंने यह महसूस किया है कि इस इंडस्‍ट्री में बहुत कुछ हो रहा है। न्‍यूकमर ऐक्‍ट्रेसेज को ड्रग्‍स दिया जाता है, उनके आपत्त‍िजनक वीडियोज शूट किए जाते हैं और फिर उन्‍हें ब्‍लैकमेल कर ऐसी फिल्‍मों में काम करवाया जाता है। यह बहुत ही कॉमन है। यहां तक कि न्‍यूकमर ऐक्‍टर्स के साथ भी ऐसा किया जाता है।’