मेडिकल कॉलेज कोटा में 24 करोड़ की लागत से बनेगा मदर एंड चाइल्ड सेंटर

0
454

कोटा। मेडिकल कॉलेज कोटा में 24 करोड़ की लागत से मदर एण्ड चाइल्ड सेंटर विकसित किया जाएगा। चिकित्सा विभाग ने इसके लिए बजट भी जारी कर दिया। मेडिकल कॉलेज प्रशासन के अनुसार एक साल के अंदर इसे शुरू कर दिया जाएगा।

इसे मिनी जेके लोन की तर्ज पर ही विकसित किया जाएगा, जहां महिलाओं की डिलीवरी से लेकर नवजात शिशु के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। नए कोटा क्षेत्र में सरकारी अस्पताल में इस तरह की सुविधा अभी तक नहीं थी। डिलीवरी से लेकर बच्चों के इलाज तक के लिए लोगों को जेके लोन अस्पताल में जाना पड़ता था। साथ ही नवजात शिशु को दूध पिलाने के लिए मदर मिल्क बैंक कक्ष भी होगा। नीकू पीकू वार्ड बनाए जाएंगे। साथ ही कॉटेज वार्ड भी बनेंगे।

कोटा में वर्तमान में सरकारी क्षेत्र में केवल जेके लोन अस्पताल में ही प्रसव और बच्चों का इलाज होता है। यहां 500 से अधिक की ओपीडी रोज रहती है। न्यू मेडिकल कॉलेज में मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर बनने से जेके लोन का दबाव कम होगा।