मावठ की बरसात से किसानों के चेहरे खिले; गेहूं, चना, ज़ो की फसल को फायदा

290

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा सहित जिले के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। बारिश से सर्दी तेज हो गई और मांडलगढ़ क्षेत्र में तो ओलावृष्टि भी हुई है। रबी की फसलें मुख्य रूप से गेहूं, चना और ज़ो में अभी एक बरसात की जरूरत थी और इस मावठ की बरसात से किसानों के चेहरे खिल उठे। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक भीलवाड़ा जिले का मौसम इसी अनुसार रहने से सर्दी बढ़ने की संभावना है।

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि विशेष रूप से गेहूं चना ,और जौ की फसल के लिए इस बरसात की आवश्यकता थी। मावठ की यह बरसात फसलों के लिए अमृत के समान है मगर मांडलगढ़ क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से सरसों की कटी हुई फसल की क्वालिटी खराब हो जाएगी साथ ही क्षेत्र में बरसात के बाद हवा चलने से अन्य फसलों के नीचे गिर जाने से नुकसान होगा।

यदि दो-तीन दिन में धूप निकल आती है तो यह फसलें फिर से खड़ी हो जाएगी यही स्थिति कटी हुई सरसों की फसल पर भी रहेगी यदि दो-तीन दिन में तेज धूप निकल आती है तो वह कम खराब होगी।