मतदान के लिए स्टोन उद्यमियों ने ली शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ

72

कोटा। हाडोती कोटा स्टोन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र कोटा के संयुक्त तत्वाधान में मतदाताओं को जागरूक करने एवं शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए जागरूकता अभियान का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक हरि मोहन शर्मा द्वारा सभी उपस्थित उद्यमियों को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।

पाषाण भवन पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल ने 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी उद्यमी अपने उद्योगों में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करें। चेयरमैन सलाहकार बोर्ड राज नारायण ने लोकतंत्र के धर्म का निर्वहन करने के लिए हर व्यस्क व्यक्ति को मतदान मे हिस्सा लेने के लिए आव्हान किया।

हाडोती कोटा स्टोन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संरक्षक सुरेश मित्तल ने बताया कि आपके मत द्वारा ही एक सशक्त सरकार का निर्माण होता है, जो कि आपके विकास के लिए कार्य करती है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था के द्वारा लगभग 200 विभिन्न प्रकार के मतदाताओं को प्रेरित करने हेतु स्लोगन लिखे हुए बैनर का विमोचन भी किया गया, जो शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर संस्था द्वारा लगाए जाएंगे।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक हरि मोहन शर्मा द्वारा मतदान से संबंधित जानकारियां विस्तृत रूप से दी गई। साथ ही स्वीप कोऑर्डिनेटर पुरुषोत्तम ने चुनाव आयोग के द्वारा जारी किए गए। विभिन्न एप्लीकेशन एवं जागरूक मतदाता संकल्प प्रमाण पत्र के बारे में बताया।

इस कार्यक्रम में हाडोती कोटा स्टोन इंडस्ट्री एसोसिएशन के चेयरमैन सलाहकार बोर्ड राज नारायण गर्ग, कोषाध्यक्ष गौरव गर्ग, निर्वाचित अध्यक्ष रोहित सूद, पूर्व अध्यक्ष विकास जोशी, देवेंद्र जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेपी मेवाड़ा, सतनाम सिंह आनंद, उपाध्यक्ष रवि प्रकाश शर्मा, बुद्धि प्रकाश कहालिया, आकाश कवात्रा, महावीर माहेश्वरी, राहुल खुवाल, सचिन मित्तल एवं समस्त वरिष्ठ उद्यमी उपस्थित हुए।