बांद्रा-हरिद्वार एक्सप्रेस में 15 दिसम्बर से दो अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेंगे

0
43

कोटा। रेल प्रशासन द्वारा सीजन में यात्रियों की सुविधाओं के लिए अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से लगाए जाते हैं। इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 19019/19020 बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनल से 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक एवं हरिद्वार से 16 दिसम्बर 2023 से 1 जनवरी 2024 तक 6 स्लीपर कोच को बढ़ाकर 8 स्लीपर कोच किये गए हैं।

यानी इस गाड़ी में इस अवधि में दो अतिरिक्त स्लीपर कोच को अस्थाई रूप से बढ़ाया जा रहा है। इससे यात्रियों को सीजन में यात्रा राहत मिलेगी । इस अवधि में इस गाड़ी में कोच कम्पोजीशन 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 स्लीपर श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी, 1 जनरेटर कार, 1 एसएलआरडी एवं 1 पार्सलयान सहित कुल 22 कोच का होगा ।

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि सर्व-संबंधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने यात्रियों से अनुरोधकिया है कि ट्रेन में बढ़ाये गये अस्थाई अतिरिक्त स्लीपर कोच की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करे।