फॉक्सवैगन की नई सेडान वर्टुस की 11,000 रुपये टोकन अमाउंट पर बुकिंग शुरू

0
205

नई दिल्ली। फॉक्सवैगन की नई सेडान वर्टुस को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। लॉन्च से पहले इस मिडसाइज सेडान की भारत में बुकिंग शुरू हो गई है। आप 11,000 रुपये टोकन अमाउंट पर इसे बुक करा सकते हैं। कंपनी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में वर्टुस का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है।

बीते दिनों फॉक्सवैगन ने भारत में अपनी नई सेडान वर्टुस को अनवील किया था और यह फॉक्सवैगन वेंटो को रिप्लेस करेगी। ऑल न्यू फॉक्सवैगन वर्टुस का मुकाबला मिडसाइज सेडान कार सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग होंडा सिटी के साथ ही नई स्कोडा स्लाविया, मारुति सिआज और ह्यूंदै वरना जैसी पॉपुलर कारों से होगा।फॉक्सवैगन और स्कोडा की पार्टनरशिप के तहत ही MQB AO IN प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है।

इसी प्लैटफॉर्म पर हालिया लॉन्च स्कोडा स्लाविया सेडान भी बेस्ड है। फॉक्सवैगन वर्टुस 4561 मिलीमीटर लंबी, 1752 मिलीमीटर चौड़ी और 1507 मिलीमीटर ऊंची है। वर्टुस का व्हीलबेस 2651 मिलीमीटर का है, जो कि मिडसाइज सेडान सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। फिलहाल फॉक्सवैगन वर्टुस के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें क्रोम सराउंड के साथ सिंगल स्लेट ग्रिल, इंटिग्रेटेड एल शेप एलईडी डीआरएल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, वाइड एयर डैम, डुअल टोन अलॉय व्हील्ज, शार्क फिन एंटिना, क्रोम से लैस डोर हैंडल्स, कॉन्ट्रास्ट ब्लैक ओआरवीएम और स्लॉपिंग रूफलाइन हैं।

फीचर्स: नई सेडान फॉक्सवैगन वर्टुस को स्टैंडर्ड और जीटी लाइन जैसे ट्रिम लेवल के कई वेरिएंट्स में पेश किया गया है। वर्टुस को कंपनी ने वाइल्ड चेरी रेड, कैंडी वाइट, कार्बन स्टील ग्रे, करक्यूमा येलो, रिफ्लेक्स सिल्वर और राइजिंग ब्लू मैटलिक जैसे कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च करने की तैयारी है। बाद बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, ऑटोमैटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही 6 एयरबैग्स, ईएससी, रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल रहे हैं।

इंजन-पावर और संभावित कीमत: फॉक्सवैगन वर्टुस के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें दो इंजन ऑप्शन देखने को मिल रहे हैं, जिनमें 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन 108 बीएचपी तक की पावर और 175 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन 147 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। फॉक्सवैगन वर्टुस को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ही 7 स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया है। फॉक्सवैगन वर्टुस को भारत में 10 लाख रुपये से ज्यादा प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।