फर्जी कॉल्स से परेशान हैं तो TRAI का यह ऐप लगाएगा लगाम, जानिए कैसे

818

नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने हाल ही में केबल और डीटीएच ऑपरेटर्स को लेकर नए नियम लागू किए हैं। वहीं प्रधिकरण कॉल ड्रॉप और फर्जी कॉल्स को लेकर भी सख्ती दिखाता रहता है। इसी कड़ी में उसने अपना एक ऐप लॉन्च किया है जो लोगों को फर्जी कॉल्स से आजादी दिलाएगा।

इस ऐप के नए वर्जन DND 2.0 को लॉन्च किया गया है। यह ऐप एंड्रॉइड और आइओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है। इस ऐप के जरिए आप सभी अनवॉन्टेड कॉल्स या फर्जी कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम किसी जरूरी मीटिंग में होते हैं और अनजान नंबर से कॉल्स आते हैं।

ज्यादातर रियस स्टेट, बैंकिंग या इंश्योरेंस सेक्टर के कॉल्स आते हैं जिसकी वजह से हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है। TRAI के DND 2.0 ऐप के जरिए आप इन अनजान कॉल्स पर लगाम लगा सकते हैं।

इस तरह कर सकते हैं कॉल्स ब्लॉक
सबसे पहले DND ऐप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें। इसके बाद आप अपने प्रिफ्रेंसेज सिलेक्ट करें। आपको जिन सेक्टर से कॉल्स नहीं चाहिए उन सेक्टर्स को आपको ब्लॉक लिस्ट में डालना होगा। इसके बाद आप आपको UCC (यूनिफॉर्म कमर्शियल कोड) के तहत कंप्लेन करना होगा। इसके लिए डीएनडी ऐप पर अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना होगा।

  • ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको अपने ऐप में कुछ जरूरी प्रिफेंसेज सिलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा।
  • अब आप ऐप के बायें कॉर्नर पर बने तीन हॉरिजेंटल बार पर टैप करें।
  • इसके बाद सेटिंग्स में जाकर डिटेक्ट स्पैम कॉल्स और डिटेक्ट स्पैम मैसेजेज पर टैप करें।
  • अब आप प्रोफाइल नाम पर जाकर अपडेट बटन पर टैप करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन स्टेटस पर जाकर टैप करें और चेंज प्रिफेंसेज पर टैप करें।
  • इसके बाद आप अपने हिसाब से फील्ड को सेलेक्ट करें जिसके कॉल्स आपके पास ज्यादा आते हैं।
  • इसके बाद आपको सबमिट बटन पर टैप करना होगा।
  • इसके बाद एसएमएस के जरिए कंफर्मेशन करके सूचित कर दिया जाएगा।
  • इस तरह से आपके पास उस सेक्टर के कॉल्स नहीं आएंगे।