पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 18 पैसे प्रति लीटर सस्ता, जानें आपके शहर का रेट

571

नई दिल्ली। देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार गिरावट से आम आदमी को राहत मिल रही है। शुक्रवार को पेट्रोल के दामों में 15 पैसे और डीजल के दामों में 15 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई है। नई कीमतें लागू होने के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.06 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं डीजल 72.74 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

आर्थिक शहर मुंबई की बात करें तो यहां 15 पैसे कमी के साथ पेट्रोल 83.57 रुपए प्रति लीटर और डीजल 16 पैसे कमी के साथ 76.22 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
देश के 4 महानगरों में पेट्रोल -डीजल की कीमतें 

शहर
पेट्रोल की कीमतें 
डीजल की कीमतें
दिल्ली
78.06 रुपए72.74 रुपए
कोलकाता
79.98 रुपए74.60 रुपए
मुंबई
83.57 रुपए76.22 रुपए
चेन्नई
81.08 रुपए76.89 रुपए

माना जा रहा है कि, तेल का आयात सस्ता होने से देश में जहां पेट्रोल और डीजल समेत अन्य पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें घटती हैं, वहीं तेल आयात के लिए डॉलर की जरूरत कम होने से देसी मुद्रा रुपये की गिरावट को थामने में मदद मिलती है।

आप भी पता करें आपके शहर में क्या है कीमत
आप भी अपने शहर की तेल की कीमत जानने के लिए iocl.com पर जा सकते हैं। यहां सभी शहरों के कुछ कोड दिए गए हैं जिन्हें 9224992249 पर मैसेज कर अपने शहर की कीमत फोन पर जान सकते हैं।