फेडरल रिजर्व ने नहीं बढ़ाई ब्याज दरें, दिसंबर में बढ़ोतरी के संकेत

535

नई दिल्ली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दो दिन की बैठक के बाद साल गुरुवार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया है। अमेरिका में ब्याज दर बिना बदलाव के 2 से 2.25 फीसदी पर बरकरार है। इससे पहले अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने सितंबर में ब्याज दर में बढ़ोतरी की थी।

फेडरल ओपन मार्केट कमिटी (FOMC) ने बैठक में दिसंबर में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल का कहना है कि सितंबर बैठक के बाद बेरोजगारी रेट में कमी आई है। लेबर डिपार्टमेंट की वीकली रिपोर्ट के अनुसार, बेरोजगारी लेवल 3.7 फीसदी पर है जो दिसंबर 1969 के बाद सबसे लोअस्ट है।

2019 में 3 बार बढ़ोतरी का अनुमान जताया
इससे पहले, सितंबर में यूएस फेड ने 2019 में दरों का अनुमान 2.7 फीसदी से बढ़ाकर 2.9 फीसदी किया है। अगले साल तीन बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी का अनुमान जताया। उन्होंने कहा कि 2020 तक ब्याज दरें बढ़कर 3.4 फीसदी हो सकती है।