नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 बाइक अगले महीने होगी भारत में लॉन्च, जानें खूबियां

0
81

नई दिल्ली। Royal Enfield Himalayan 452 Bike Launch: नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 बाइक अगले महीने भारत में लॉन्च होने वाली है। आइये जानते हैं रॉयल एनफील्ड की इस कार की डिटेल –

कलर ऑप्शन: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, Royal Enfield Himalayan 452 को कुल 3 कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से कोई भी ऑफिशियल जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

संभावित कीमतें: नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 की कीमत लगभग 2.60-2.70 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।

इंजन: नई आरई हिमालयन 452 एडवेंचर बाइक DOHC कॉन्फिगरेशन के साथ एक बिल्कुल नए 451.66 सीसी लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व इंजन द्वारा संचालित होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, ये इंजन कथित तौर पर यह इंजन 8,000rpm पर लगभग 39.57bhp की पावर और 40-45Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। लीक हुई जानकारी से पता चलता है कि मोटरसाइकिल का पावर-टू-वेट रेशियो लगभग 201.4bhp/टन होगा, जो मौजूदा हिमालयन 411 (120.4bhp/टन) से लगभग दोगुना है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।

संभावित फीचर्स
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में एक बड़ी विंडस्क्रीन और एक चोंच के आकार का फ्रंट मडगार्ड होगा, जैसा कि टीजर वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो ये मोटरसाइकिल ऑल-एलईडी लाइटिंग, एक यूएसडी फोर्क और एक नए सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस होगी। अपकमिंग एडवेंचर बाइक के फ्रंट में 21 इंच के व्हील साइज मिल सकते हैं वहीं रियर में 17 इंच के वायर स्पोक व्हील मिलने की संभावनाएं हैं। इस व्हीकल में ट्यूब वाले टायर्स का इस्तेमाल किए जाने की संभावनाएं हैं।