दिसंबर 2024 तक सेंसेक्स 74,000 अंकों का आंकड़ा छू लेगा: मॉर्गन स्टैनली

65

मुंबई। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) का कहना है कि अगले साल के अंत तक यानी दिसंबर 2024 तक प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 74,000 अंकों का आंकड़ा छू लेगा। इसका मतलब हुआ कि बाजार मौजूदा स्तर से 12 फीसदी की वृद्धि करेगा।

ब्रोकरेज ने अपने 2024 इंडिया इक्विटी स्ट्रैटजी आउटलुक में कहा है, ‘इस स्तर का मतलब है कि सेंसेक्स 24.7 गुना के पीई मल्टीपल पर कारोबार करेगा जो उसके 25 वर्ष के औसत 20 गुना से अधिक है। ऐतिहासिक औसत के मुकाबले तेजी का मतलब भारत में मजबूत मध्यावधि वृद्धि में बढ़ता भरोसा है।’

मॉर्गन स्टैनली के तेजी के मामले में 86,000 का लक्ष्य रखा है। यह कच्चे तेल की कीमतों के 70 डॉलर तक गिरने और भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से दरों में बड़ी कटौती पर निर्भर करेगा। ब्रोकरेज ने मंदी के मामले में 51,000 अंकों का लक्ष्य तय किया है।

इसका कारण चुनाव के बाद केंद्र की सत्ता में बदलाव, कच्चे तेल की कीमतें 110 डॉलर प्रति बैरल से अधिक होना, रिजर्व बैंक की सख्ती और अमेरिका में मंदी के कारण वैश्विक वृद्धि कम होने को बताया है।