दिल्ली बाजार/ विदेशों में तेजी से मूंगफली, सोयाबीन, सरसों एवं बिनौला तेल में सुधार

0
280

नयी दिल्ली। देश के तेल-तिलहन बाजारों में शुक्रवार को सरसों, मूंगफली, सोयाबीन, बिनौला, सीपीओ और पामोलीन तेल तिलहन के भाव लाभ के साथ बंद हुए। विदेशों में बृहस्पतिवार रात की तेजी के बाद घरेलू बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज शुक्रवार को छुट्टी की वजह से बंद था जबकि शिकॉगो एक्सचेंज कल रात दो प्रतिशत की तेजी के उपरांत फिलहाल लगभग 1.50 प्रतिशत मजबूत था।

सूत्रों ने कहा कि देश में सोयाबीन फसल का मौसम होने के बावजूद किसान सस्ते में सोयाबीन की बिक्री नहीं कर रहे हैं जहां सोयाबीन प्लांट वालों की मांग मजबूत है। इस स्थिति की वजह से सोयाबीन के अलावा बाकी तेल तिलहनों के भाव में भी मजबूती रही। इंदौर एक्सचेंज के वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोयाबीन पर चार प्रतिशत पर ऊपरी सर्किट लगाना पड़ा।

उन्होंने कहा कि इंदौर एक्सचेंज में सोयाबीन के जनवरी अनुबंध का भाव 5.25 न्रतिशत बढ़कर शुक्रवार को 6,720 रुपये हो गया। महाराष्ट्र के शोलापुर कीर्ति के प्लांट वालों ने सोयाबीन का भाव बढ़ाकर 7,000 रुपये क्विन्टल की दिया जहां किसान नीचे भाव में अपना माल नहीं बेच रहे हैं।

मूंगफली के तेल हित खल (डीओसी) की मांग बढ़ने से मूंगफली तिलहन के भाव में सुधार आया जबकि इसके के तेल के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। बेपड़ता होने से बिनौला तेल कीमतों में भी सुधार आया। सूत्रों ने कहा कि पामतेल का आयात करने में नुकसान की स्थिति है। सर्दी का मौसम होने के कारण इसकी मांग प्रभावित हुई है।

उनका कहना है कि सरकार को खाद्यतेलों की कीमतों की निगरानी के लिए एक समिति बनानी चाहिये जो यह सुनिश्चित करे कि खुदरा बाजारों में बिकने वाले खाद्यतेलों के भाव, थोक बिक्रीभाव के अनुरूप हों।बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 8,715 – 8,740 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली – 5,800 – 5,885 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,700 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,870 – 1,995 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 17,300 रुपये प्रति क्विंटल।सरसों पक्की घानी- 2,680 -2,705 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,760 – 2,870 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 16,700 – 18,200 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,150 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,850 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,600 सीपीओ एक्स-कांडला- 11,150 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,050 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,750 रुपये। पामोलिन एक्स- कांडला- 11,600 (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन दाना 6,600 – 6,700, सोयाबीन लूज 6,450 – 6,550 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) 3,825 रुपये प्रति क्विंटल।