टाटा अल्ट्रोज रेसर कार 6 एयरबैग्स के साथ जल्द होगी लॉन्च, जानिए फीचर्स

266

नई दिल्ली। Tata Altroz Racer Car: टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज का रेसर मॉडल जल्द बाजार में लॉन्च किया जाएगा। ये अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कार होगी जो कई खूबियों से लैस है। इसमें नया इंजन समेत कई एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे।

अल्ट्रोज रेसर में कई कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं जिनमें ब्लैक अलॉय व्हील, रूफ और हूड पर कॉन्ट्रास्टिंग व्हाइट स्ट्रिप, डुअल-टोन एक्सटीरियर और रेड हाइलाइट्स के साथ ऑल ब्लैक केबिन थीम शामिल है। टाटा ने इसमें स्पोर्टी टच के साथ नई अपहोल्स्ट्री और हेडरेस्ट पर ‘रेसर’ बैजिंग भी दी है। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।

इंटीरियर: टाटा ने अल्ट्रोज रेसर में कई नए फीचर शामिल किए हैं। जैसे हेडअप 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वॉइस इनेबल सनरूफ और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर शामिल है। इस हैचबैक कार में वायरलेस फोन चार्जर, लेदरेट सीटें, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग भी मिलेंगे। कार के अंदर ब्लैक-रेड थीम वाला इंटीरियर दिया है। ये देखने में इतना शानदार है कि इस पर से नजर हटाना मुश्किल काम हो जाता है। कार के कई एलिमेंट पर रेड कलर का बॉर्डर दिखाई देता है।

इंजन: टाटा ने अल्ट्रोज रेसर दमदार इंजन लगाया है। इसमें टाटा नेक्सन वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 120Ps की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं रेगुलर अल्ट्रोज की बात करें तो इसमें 110Ps पावर और 140Nm टॉर्क वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

पहली बार सनरूफ: इसमें ब्लैक-आउट सनरूफ और एक जेट ब्लैक बोनट दिया है। इसमें दो सफेद रेसिंग स्ट्राइप्स और फ्रंट फेंडर पर रेसर बैज मिलता है। रेसर में शार्क फिन एंटीना और रियर स्पॉइलर भी मिलता है। इसमें वॉयस असिस्ट के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सनरूफ भी मिलती है। इसके साथ इसमें 6 एयरबैग्सस, 5 स्टार क्रैश सेफ्टी, दमदार इंजन, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट जैसे फीचर्स वाली ये अपने सेगमेंट की पहली कार है। माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपए तक हो सकती है।