जेसीआई एलिगेंस कोटा के Cart of Happyness पोस्टर का विमोचन

697

कोटा।जेसीआई कोटा एलिगेंस ने शुक्रवार को कार्ट ऑफ हैप्पीनेस के पोस्टर का विमोचन एकता धारीवाल ने किया। प्रोजेक्ट की चेयर पर्सन प्राची दीक्षित ने बताया कि शुरुआत सीएडी सर्कल बंगाली कॉलोनी से की गईl

एकता धारीवाल ने कहा कि जेसीआई एलिगेंस ऐसे सामाजिक कार्य में अपना योगदान देती रही है उसी प्रकार उन्होंने इस कार्य की पहल की उसके लिए उन्होंने बहुत प्रशंसा व बधाई दी बहुत ही सराहना की। अध्यक्ष याशिका विजय ने बताया कि कार्ट ऑफ हैप्पीनेस तहत कई सारे ऐसे प्रोग्राम जो कि लोगों के चेहरे पर हंसी खुशी ला सके एक कार्यक्रम यह भी है। हम उन लड़कियों को जो कि आज की युवा पीढ़ी है।

उन में जागरूकता पैदा करें उनको सेनेटरी पैड यूज़ करना चाहिए नहीं करने के क्या नुकसान हैं। तथा उनको हर महीने एलिगेंस के तहत वर्ष पर्यंत सेनेटरी पैड बांटने का संकल्प भी लिया है। सचिव अनुषा जैन ने बताया जैसे पिछली बार जो शपथ ली थी अन्न दान महादान अपना घर में इस कार्यक्रम को वर्ष पर्यंत किया।