कोविशील्ड की प्रति डोज राज्यों को अब 300 रुपये में मिलेगी

0
498

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के बचाव की वैक्सीन कोविशील्ड की कीमत में कटौती का ऐलान हुआ है। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने बुधवार को ट्वीट कर यह ऐलान किया। उन्होंने बताया कि राज्यों को यह वैक्सीन 300 रुपये प्रति डोज में बेची जाएगी। कंपनी ने पहले ऐलान किया था कि राज्यों को कोविशील्ड की एक डोज 400 रुपये में मिलेगी।

दरअसल, 1 मई से देश में कोरोना वैक्सीनेशन का अगला चरण शुरू हो रहा है। इसके तहत 18 साल से ऊपर के लोग भी कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवा सकेंगे जिसके लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है। इस चरण के लिए केंद्र ने राज्यों और प्राइवेट अस्पतालों को सीधे वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से वैक्सीन खरीदने की छूट दी है।

सीरम इंस्टिट्यूट ने ऐलान किया था कि वह राज्यों को 400 रुपये प्रति डोज के हिसाब से कोविशील्ड की सप्लाई करेगी। प्राइवेट अस्पतालों के लिए यह कीमत 600 रुपये प्रति डोज है। अब राज्यों के लिए यह कीमत 400 रुपये से घटकर 300 रुपये प्रति डोज हो गई है।