कोटा में तीन ज्वेलर्स के यहां सर्वे में मिली 2.76 करोड़ की अघोषित आय

698

कोटा। आयकर प्रभार कोटा की ओर से शहर के रामपुरा सर्राफा बाजार स्थित तीन ज्वेलर्स के यहां सर्वे में 2.76 करोड़ की अघोषित आय मिली है। इस अघोषित आय पर 78 फीसदी टैक्स पेनल्टी सहित जमा करना होगा।आयकर अधिकारियों ने दस्तावेज जब्त कर अपने कब्जे में ले लिए हैं। प्रधान आयकर आयुक्त एस.एस. गौतम के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई थी।

आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को तीन सर्राफा कारोबारियों के यहां सर्वे की कार्रवाई की थी। जांच के दौरान मिले दस्तावेज में पाया कि इन कारोबारियों ने आयकर रिटर्न में वास्तविक आय नहीं दर्शाई है। कारोबारियों के यहां लेन-देन से संबंधित कई कच्ची पर्चियां भी मिली थी, उनकी जांच की जा रही है।