राजस्थान में जूनियर इंजीनियर के 1054 पदों पर होगी भर्ती, 4 मार्च से आवेदन

1386

जयपुर। इंजीनियर और डिप्लोमाधारी बेरोजगारों के लिए खुशखबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2020 की विज्ञप्ति गुरुवार को जारी की गई। सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कुल 1054 पदों के लिए आवेदन 4 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक किए जा सकेंगे।

बोर्ड द्वारा डिग्री एवं डिप्लोमा की परीक्षा अलग-अलग आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा की तिथि, समय व स्थान के लिए अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी। पदों का वर्गीकरण, आरक्षण, आयु छूट में प्रावधान, परीक्षा की स्कीम और पाठ्यक्रम की सूचना भी अलग से जारी होगी।

पदों का वर्गीकरण
सा
र्वजनिक निर्माण विभाग
कनिष्ठ अभियंता सिविल, डिग्रीधारक

पद 276
कनिष्ठ अभियंता
सिविल, डिप्लोमाधारक

पद 69
कनिष्ठ अभियंता
विद्युत, डिग्रीधारक

पद 29
कनिष्ठ अभियंता
विद्युत, डिप्लोमाधारक

पद 06
जल संसाधन विभाग
कनिष्ठ अभियंता
सिविल, डिग्रीधारक

पद 149
कनिष्ठ अभियंता
सिविल, डिप्लोमाधारक

पद 307
कनिष्ठ अभियंता
यांत्रिक, डिग्रीधारक

पद 02
कनिष्ठ अभियंता
यांत्रिक, डिप्लोमाधारक

पद 04
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग
कनिष्ठ अभियंता
सिविल, डिग्रीधारक

पद 66
कनिष्ठ अभियंता
सिविल, डिप्लोमाधारक

पद 69
राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड
कनिष्ठ अभियंता
सिविल, डिग्रीधारक

पद 59
कनिष्ठ अभियंता
सिविल, डिप्लोमाधारक

पद 15
कनिष्ठ अभियंता
विद्युत, डिग्रीधारक

पद 04
कनिष्ठ अभियंता
विद्युत, डिप्लोमाधारक

वेतनमान
पे मैट्रिक्स लेवल 10 एवं प्रारंभिक वेतनमान 33,800 निर्धारित किया गया है। परिवीक्षा काल में मासिक नियत पारिश्रमिक राज्य सरकार के आदेशानुसार देय होगा।
परीक्षा शुल्क
सामान्य, ईडब्ल्यूएस व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 450
नॉन क्रीमीलेयर के पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 350 रुपये
विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनु जाति, जनजाति के लिए 250रुपये
सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम है, उनके लिए 250 रुपये

आयु सीमा
आवेदक 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो और 40 वर्ष का नहीं हुआ हो। समस्त आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता
पदों के हिसाब से शैक्षणिक योग्यता विज्ञप्ति के अनुसार इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा के लिए अलग-अलग होगी। इसके साथ ही देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का व्यवहारिक ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान आवश्यक होगा।