ईरान और इस्राइल के बीच तनाव से सेंसेक्स 660 अंक फिसला, निफ्टी भी 22,300 से नीचे

31

मुंबई। Stock Market Opened: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी बिकवाली दिख रही है। इस दौरान प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेसेक्स और निफ्टी फिसल गए हैं। सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी पर ईरान और इस्राइल के बीच बढ़ रहे तनाव (वॉर) का असर साफ-साफ दिख रहा है। सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 660 अंक या 0.89 प्रतिशत गिरकर  73,577.88 स्तर पर खुला है। वहीं निफ्टी भी 22300 से नीचे पहुंच गया।

सुबह 9 बजकर 39 मिनट पर सेंसेक्स 757.55 (1.02%) अंकों की गिरावट के साथ 73,487.35 पर जबकि निफ्टी 242.61 (1.08%) टूटकर 22,276.80 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील और सन फार्मा के शेयरों में दो-दो प्रतिशत की गिरावट दिखी।

निफ्टी के टॉप लूजर्स और गेनर्स
निफ्टी पर टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और एसबीआई टॉप लूजर रहे हैं, जबकि नेस्ले इंडिया और टीसीएस टॉप गेनर्स हैं।

बीते शुक्रवार को बाजार का हाल
बीते कारोबारी दिन, 12 अप्रैल 2024, शुक्रवार की बात करें तो शेयर बाजार लाल निशान पर शुरू हुआ और लाल निशान पर ही बंद हुआ था। इसी के साथ बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 324 और निफ्टी 96 अंक गिरकर खुला। वहीं शाम को निफ्टी 234.40 अंक या 1.03 फीसदी गिरकर 22,519.40 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स 793.25 अंक या 1.06% लुढ़क कर 74,244.90 अंक पर बंद हुआ ।