आरपीएफ ने राजधानी एक्सप्रेस में 10.700 किलो सोना और 26 लाख नगद बरामद किये

69

कोटा। मिशन सतर्क के तहत रेल सुरक्षा बल के जवान मुस्तैदी से कार्य कर अनैतिक गतिविधियों के विरूद्ध नियमित कार्यवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को रेल सुरक्षा बल की अपराध खुफिया शाखा ने गाड़ी क्रमांक 12954 राजधानी एक्सप्रेस में हजरत निजामुद्दीन से कोटा मध्य चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों व एक उनके सहयोगी से 6 करोड़ 61 लाख 59 हजार 50/- रुपये कीमत का 10.700 किलोग्राम सोना और 26 लाख रुपये नकदी बरामद किया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र निर्देशों के अनुपालन में गुरुवार को रेल सुरक्षा बल की अपराध खुफिया शाखा कोटा टीम के निरीक्षक वीरेंद्र सिंह के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। इस टीम में उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार चंदेल, सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह, प्रधान आरक्षक रणवीर सिंह, प्रधान आरक्षक संदीप सिसोदिया, आरक्षक ओम प्रकाश दुवेश, आरक्षक शीशराम गुर्जर एवं आरक्षक विकास कुमार शामिल थे।

यह कार्रवाई मंडल रेल प्रबंधक कोटा मनीष तिवारी के मागदर्शन एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त ए नवीन कुमार के नेतृत्व में रेल सुरक्षा बल की अपराध खुफिया शाखा की कोटा टीम द्वारा की गई। पकड़े गये तीनों आरोपियों में दिलीप भाई, निवासी महाराष्ट्र, प्रीतेश कुमार निवासी राजस्थान व जितेन्द्र निवासी महाराष्ट्र शामिल हैं। उपरोक्त तीनों व्यक्तियों को अग्रिम कार्यवाही के लिए आयकर निदेशक (अन्वेषक), कोटा को सुपुर्द किया गया है। कुल क़ीमत का निर्धारण इनकम टैक्स विभाग कोटा के अधिकारी बी.एल.मीना के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा वैल्यूएशन किया गया।