नई दिल्ली। Realme C85 series launched: रियलमी ने वियतनाम में अपनी नई C85 सीरीज लॉन्च कर दी है, जिसमें Realme C85 Pro और Realme C85 5G मॉडल शामिल हैं।
दोनों डिवाइस किफायती दाम में लंबी बैटरी लाइफ, ब्राइट डिस्प्ले और AI-एन्हांस्ड फीचर्स के साथ आते हैं। फोन में 144 हर्ट्ज तक का डिस्प्ले, 7000mAh की बड़ी बैटरी, IP69 प्रो-रेटेड वॉटर रेजिस्टेंस बिल्ड और एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड रियलमी यूआई 6.0 शामिल हैं।
खासियत: गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, Realme C85 Pro में 6.8 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। वहीं, स्टैंडर्ड मॉडल यानी रियलमी C85 5G में 6.8 इंच की एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है।
प्रोसेसर: C85 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट है, यानी यह एक 4G LTE डिवाइस है, जबकि C85 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट है। दोनों फोन 8GB तक रैम (जिसे वर्चुअल मेमोरी के जरिए 24GB तक बढ़ाया जा सकता है) और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए और बढ़ाया जा सकता है। दोनों फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड रियलमी यूआई 6.0 पर चलते हैं।
कैमरा और बैटरी: दोनों में, फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50-मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों ही फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh की बैटरी है।
205 ग्राम वजनी C85 Pro मॉडल का डाइमेंशन 164.4×77.99×8.09 एमएम है, जबकि 215 ग्राम वजनी C85 5G मॉडल 8.38 एमएम मोटा है। फोन में मिलने वाले अन्य खास फीचर्स में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0 (C85 Pro) / 5.3 (C85 5G), जीपीएस, एनएफसी, डुअल सिम सपोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और IP69 Pro वॉटर रेजिस्टेंस बिल्ड शामिल हैं।
कीमत: गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, रियलमी C85 सीरीज स्मार्टफोन्स वियतनाम में पैरट पर्पल और पीकॉक ग्रीन जैसे कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। Realme C85 Pro की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 6,490,000 VND (करीब 21,800 रुपये) और 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 7,090,000 VND (करीब 24,000 रुपये) है। स्टैंडर्ड Realme C85 5G की कीमत 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 7,690,000 VND (करीब 26,000 रुपये) है।

