Stock Market: सेंसेक्स 742 अंक उछलकर 65,676 पर, निफ्टी 19600 के पार बंद

44

मुंबई। Stock Market Closed: शेयर बाजार में बुधवार को मजबूत बढ़त के साथ क्लोजिंग हुई। बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान बाजार में चौतरफा खरीदारी दिखी। बढ़िया वैश्विक संकेतों के बाद बाजार के प्रमुख इंडेक्सों एक-एक फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

मंगलवार की छुट्टी के बाद हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 742.06 (1.14%) अंकों की बढ़त के साथ 65,675.93 के स्तर पर जबकि निफ्टी 231.91 (1.19%) अंकों की बढ़त के साथ 19,675.45 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार की मजबूती में ऑटो, आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों का सबसे अधिक योगदान रहा।

बुधवार के कारोबारी सेशन दौरान लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 325.42 लाख करोड़ रुपये हो गया। सोमवार (13 नवंबर) को यह 322.10 लाख करोड़ रुपये था। सोमवार को बाजार 325 अंकों की गिरावट के साथ 64,933 के स्तर पर बंद हुआ था।