Kisan Samman Nidhi: देश के 8 करोड़ किसानों के खाते में 18,000 करोड़ जमा

155

नई दिल्ली। PM Kisan Samman Nidhi : 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मोदी सरकार ने पीएम किसान के लाभार्थियों को आज 15 नवंबर, भाई दूज के दिन 15वीं किस्त जारी कर दी है।

पीएम मोदी ने झारखंड के खूंटी में 8 करोड़ लाभार्थियों को पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त के तौर पर 18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। बता दें कि पीएम किसान के लाभार्थियों को 6,000 रुपये का सालाना नकद लाभ दिया जाता है, जो 2,000 रुपये की तीन किस्तों में दिए जाते हैं। 14वीं किस्त 27 जुलाई को जारी की गई थी।

आपको अगर नहीं आया एसएमएस तो क्या करें
वैसे पीएम किसान योजना के तहत 12.54 करोड़ से अधिक किसान रजिस्टर्ड हैं। जाहिर है करीब चार करोड़ किसानों के खातों में आज पैसे नहीं पहुंचेंगे। अभी 31 दिसंबर 2023 तक बचे हुए पात्र किसानों के खातों में रकम आ सकती है। फिर भी अगर आपके पास खाते में पैसा आने का एसएमएस नहीं मिला तो परेशान मत होइए, अपना ऑनलाइन स्टेटस चेक कीजिए।

ऐसे चेक करें स्टेटस

  1. पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  2. यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा
  3. यहां ‘Know Your Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।
  4. नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें ।
  5. इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
  6. यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई।

किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर
यदि आपको पीएम किसान की किस्त मिल पाई है तो आप आप किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं।