Soybean Price: DOC की निर्यात मांग बेहतर होने से सोयाबीन प्लांट डिलीवरी भाव तेज

0
48

नई दिल्ली। सोया डीओसी की घरेलू एवं निर्यात मांग बेहतर होने से 4-11 अप्रैल वाले सप्ताह के दौरान क्रशिंग- प्रोसेसिंग इकाइयों में सोयाबीन की अच्छी लिवाली हुई जिससे तीनों प्रमुख उत्पादक राज्यों- मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं राजस्थान में सोयाबीन के प्लांट डिलीवरी मूल्य में अच्छी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में सोयाबीन का भाव 150-200 रुपए बढ़कर ऊपर में 4975 रुपए प्रति क्विंटल, महाराष्ट्र में 100-200 रुपए बढ़कर 4950 रुपए प्रति क्विंटल तथा राजस्थान कोटा में 200-250 रुपए बढ़कर 4900/5275 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। इस तरह तीनों राज्यों में सोयाबीन का दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर हो गया। लेकिन रिफाइंड सोया तेल के दाम में 10-20 रुपए की नरमी रही। मध्य प्रदेश की कुछ इकाइयों ने बिक्री बंद रखी जबकि अन्य प्लांटों ने दाम घटाकर इसकी बिकवाली की। महाराष्ट्र में भी कमोबेश ऐसी ही हालत रही लेकिन कोटा में भाव 10 रुपए सुधरकर 1010 रुपए प्रति 10 किलो हो गया। हल्दिया में दाम 15 रुपए चल रहा।

सोया तेल:सोया डीओसी की घरेलू एवं निर्यात मांग बेहतर होने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान इसकी कीमतों में अच्छी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। मध्य प्रदेश के कुछ प्लांटों में भाव 500-800 रुपए प्रति टन तथा कुछ अन्य इकाइयों में 4200/5300 रुपए प्रति टन तक बढ़ गए। महाराष्ट्र की इकाइयों में 1000-2000 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई। एक-दो इकाइयों में भाव कुछ नरम रहा मगर आमतौर पर इसमें तेजी ही दर्ज की गई।

आवक: राष्ट्रीय स्तर पर सोयाबीन की आवक 5 अप्रैल को 2.15 लाख बोरी तथा 6 अप्रैल को 1.80 लाख बोरी दर्ज की गई जबकि प्रत्येक बोरी 100 किलो की होती है।