Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

0
512

नई दिल्ली। कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने लंबे समय से चर्चा में बने Galaxy F62 को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन आकर्षक है और इसमें 7,000mAh की जंबो बैटरी दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को हैंडसेट में क्वाड कैमरा सेटअप के साथ पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा।

कीमत :सैमसंग गैलेक्सी एफ62 स्मार्टफोन 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमतें क्रमश : 22,999 रुपये और 25,999 रुपये है। इस डिवाइस को 22 फरवरी से फ्लिपकार्ट और सैमसंग इंडिया से खरीदा जा सकेगा। वहीं, यह हैंडसेट Laser ग्रीन, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

स्पेसिफिकेशन:सैमसंग गैलेक्सी एफ62 में 6.7 इंच का S-एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। साथ ही इसमें Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में एंड्राइड 11 आधारित OneUI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने Galaxy F62 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, तीसरा 5MP का मैक्रो लेंस और चौथा 5MP का डेप्थ सेंसर है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी: Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इसका वजन 218 ग्राम है।