Samsung Galaxy A32 9 हजार रुपये सस्ते में खरीदने का मौका, जानिए ऑफर्स

0
161

नई दिल्ली। Samsung Galaxy A32 अब पहले से काफी सस्ता हो गया है। यह दो वेरिएंट- 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी में आता है। फोन के 6जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये थी, लेकिन अब आप इसे 18,899 रुपये में खरीद सकते हैं।

वहीं, 27,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ आने वाला फोन का 8जीबी रैम वेरिएंट अब 18,840 रुपये का हो गया है। फोन को अगर आप एक्सचेंज ऑफर में लेते हैं, तो आपको 13,500 रुपये तक का और फायदा हो सकता है।

फीचर और स्पेसिफिकेशन: फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का सुपर AMOLED फुल एचडी+ इनफिनिटी-यू डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 800 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। सैमसंग का यह फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है।

प्रोसेसर: 1टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे दे रही है। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।सेल्फी के लिए फोन में आपको 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

बैटरी: फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में आपको कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस जैसे ऑप्शन मिलेंगे।

ओएस: यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OneUI 4.1 पर काम करता है।