कोटा। Cyber Fraud: शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में साइबर फ्रॉड का दिलचस्प मामला सामने आया है। मामले के अनुसार एसी खरीद में साइबर धोखेबाजों ने 43 हजार रुपए हड़प लिए। बोरखेड़ा थाने ने मामला दर्ज कर उसकी जांच शुरू कर दी है।
मामले के अनुसार थेकड़ा रोड पर ग्लोबल एसी नाम से अजहर अली सेकंड हैंड एसी खरीदने का काम करते हैं। कुछ दिन पहले अजहर अली के पास दो माह पुराने तीन एसी बेचने के लिए कॉल आया। कॉल करने वाले ने कंपनी का काम खत्म होने के कारण एसी बेचने की बात कही। ऐसे में तीनों एसी को 43 हजार रुपए में खरीदना तय किया गया। फ्रॉड करने वाले ने एसी भेजने के लिए अजहर अली से पता ले लिया।
दूसरी ओर साइबर फ्रॉड करने वाले व्यक्ति ने संगम इलेक्ट्रॉनिक्स पर फोन कर तीन नए एसी खरीदने की इच्छा जताई। तीन एसी एक लाख 17 हजार रुपए में देना तय हुआ। धोखेबाज ने संगम इलेक्ट्रॉनिक्स पर 1 हजार रुपए एडवांस भेजकर अजहर अली के पते पर एसी भेजने के लिए कहा। संगम इलेक्ट्रॉनिक्स ने साइबर फ्रॉड करने वाले व्यक्ति द्वारा दिए गए अजहर अली के एड्रेस पर तीनों एसी भेज दिए।
अजहर अली ने एसी चैक करने के बाद राशि के बारे में पूछा। ऐसी लेकर जाने वाले व्यक्ति ने कहा कि जिससे भी आपकी बात चल रही है। उन्हीं से पैसे के बारे में बात कीजिए। ऐसे में अजहर अली ने बात करके तय की गई 43 हजार रुपए की राशि उसके खाते में डाल दी। लेकिन जब संगम इलेक्ट्रॉनिक्स पर राशि नहीं पहुंची तो साइबर फ्रॉड का पता चला। फिलहाल संगम इलेक्ट्रॉनिक्स और ग्लोबल एसी के अजहर अली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। बोरखेड़ा थाना मामले की जांच में जुटा हुआ है।