Realme X भारत में जल्द होगा लॉन्च, टीजर जारी

749

नई दिल्ली। रियलमी (Realme) का पॉप अप कैमरे वाला स्मार्टफोन Realme X भारत में जल्द लॉन्च कर दिया जाएगा। रियलमी इंडिया के CEO माधव सेठ ने ट्विटर पर रियलमी X स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्चिंग को लेकर ट्वीट किया है। माधव सेठ ने ट्विटर पर जो पोस्टर शेयर किया है उसमें लिखा था ‘रियलमी X, कमिंग सून’। अपने ट्वीट में माधव सेठ ने कंफर्म किया कि इस फोन का अनियन और गार्लिक डिजाइन वेरियंट भी इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। रियलमी X को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।

रियलमी X के फीचर्स
रियलमी X में 6.5 इंच का फुल HD+ बेजल लेस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 2340×1080 पिक्सल है। क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन में कंपनी का पहला इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और मोटोराइज्ड पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह Android 9.0 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 3,700 mAh की बैटरी दी गई है, जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।

बात की जाए कैमरे की तो फोन में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का मोटोराइज्ड पॉप-अप कैमरा दिया गया है। Realme X के तीन रैम और इंटरनल स्टोरेज वेरियंट लॉन्च किए गए हैं। यह स्मार्टफोन 4GB रैम+64GB स्टोरेज, 6GB रैम+64GB स्टोरेज, 8GB रैम+128GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है।

कीमत: इसके 4GB रैम+64GB स्टोरेज वेरियंट को 1,499 युआन (करीब 15,000 रुपये), 6GB रैम+64GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 1,599 युआन (करीब 16,000 रुपये) में खरीदा जा सकेगा। वहीं इसके 8GB रैम+128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,799 युआन (करीब 18,000 रुपये) है।