OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन 4 जनवरी होगा लॉन्च, फीचर्स एवं तस्वीरें लीक

260

नई दिल्ली। वनप्लस चीन में OnePlus 11 लॉन्च इवेंट के लिए तैयारी कर रहा है। कंपनी ने चीन और भारत में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा कर दिया है। OnePlus 11 5G स्मार्टफोन 4 जनवरी को चीन में लॉन्च होने के बाद 7 फरवरी को भारत में डेब्यू करेगा।

कंपनी के भारत और चीन में जल्द ही एक और प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करने की भी अफवाह है, जिसमे OnePlus 11R कहा जा रहा है। 11R, जो एक परफॉर्मेंस-फोकस्ड प्रीमियम स्मार्टफोन होगा, फ्लैगशिप वनप्लस 11 के लॉन्च के तुरंत बाद लॉन्च होगा।

पहले ही फोन के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन की जानकारी सामने चुकी है। अब, टिपस्टर योगेश बराड़ और गैजेटगैंग द्वारा एक नया लीक, लाइव तस्वीरें और फोन के बारे में कुछ और जानकारी का खुलासा करता है। रिपोर्ट में 11R 5G के फ्रंट और बैक का खुलासा किया गया है।

डिवाइस एक प्रोटोटाइप केस द्वारा सुरक्षित है लेकिन कैमरा मॉड्यूल लेआउट दिखाता है। सेंसर लेआउट मायस्मार्टप्राइस द्वारा कुछ दिन पहले शेयर की गई लाइव इमेज जैसा ही है। आइए OnePlus 11R के स्पेसिफिकेशन, डिजाइन डिटेल्स और अब तक सामने आ चुके डिवाइस के अन्य फीचर्स पर एक नजर डालें।

OnePlus 11R की खासियत: टिपस्टर योगेश के मुताबिक, वनप्लस 11R में कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले होगा। रिपोर्ट से पता चला है कि फोन में डिस्प्ले के टॉप सेंटर पर होल-पंच कटआउट है। इसमें 1.5k स्क्रीन रेजोल्यूशन भी होगा। हुड के तहत, फोन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट होगा। फोन में 5000mAh की बैटरी पैक करने और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देने की भी बात कही गई है। टिपस्टर ने कहा कि फोन में अलर्ट स्लाइडर और आईआर ब्लास्टर है।

लाइव तस्वीरों से पता चलता है कि रियर पैनल के कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन वनप्लस 11 के समान हो सकता है। टिपस्टर ने खुलासा किया कि फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन के लिए सपोर्ट के साथ 50MP सोनी प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा। फोन के अन्य डिटेल्स का खुलासा मायस्मार्टप्राइस द्वारा पहले ही किया जा चुका है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ 6.7-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा। इसमें 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ 8GB और 16GB रैम विकल्प होंगे।

5 हजार तक महंगा होगा 11R: फोन के ट्रिपल-कैमरा सेटअप में 50MP Sony IMX766 मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर होगा। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर होगा। टिपस्टर के मुताबिक, 11R को भारत में करीब 50,000 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। टिपस्टर ने हाल ही में दावा किया था कि 11R, OnePlus 10T 5G की जगह लेगा, जो कंपनी की 50,000 रुपये से कम की प्रीमियम पेशकश है। 10R की तुलना में, 11R 5G को 3,000 रुपये से 5,000 रुपये की कीमत में उछाल मिलेगा।

भारत में वनप्लस 11R की कीमत: OnePlus 10R 80W चार्जिंग वेरिएंट को भारत में 38,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। 150W SuperVOOC चार्जिंग वेरिएंट को 43,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। टिपस्टर द्वारा शेयर किए गए लीक डिटेल के अनुसार, हम बेस मॉडल के लिए 11R 5G की कीमत 46,999 रुपये से 48,999 रुपये के बीच होने की उम्मीद कर सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने अभी तक फोन के लॉन्च डिटेल की पुष्टि नहीं की है।